Text Practice Mode
CPCT TYPING CENTER जिला पंचायत उमरिया (म.प्र.) 9301406862
created Thursday December 11, 12:13 by RAMNARESHPATEL
1
272 words
202 completed
0
Rating visible after 3 or more votes
saving score / loading statistics ...
00:00
एक समय की बात है कि एक गरीब घर का लड़का जो कि उमरिया जिले की चंदिया तहसील में रहता था, वह अनुसूचित जाति के एक परिवार में जन्म लिया था तथा उसकी प्रारंभिक शिक्षा अपने निज ग्राम में हुई तथा बाद में वह हाई स्कूल तथा हाईसेकेण्ड्री हेतु नजदीकी ग्राम में पढ़ने जाता था। कक्षा 12वीं में अच्छे अंक प्राप्त करने के पश्चात वह लड़का जिला उमरिय के आर.व्हीं.पी. शास. महाविद्यालय में प्रवेश लिया तथा वहॉं से बी.एस.सी की जो कि उसने तीन वर्ष अध्ययनरत् रहते हुए प्रथम श्रेणी में अपनी डिग्री कम्पलीट की। बाद में वह एक-दो साल के बाद पी.जी.डी.सी.ए. का डिप्लोमा करता है तथा उसको भी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करता है। उस लड़के के द्वारा अपनी स्नातक की पढ़ाई करते समय एक परीक्षा के बारे में जानकारी मिलती है जो कि मध्यप्रदेश राज्य इलैक्ट्रॉनिक्स विकास निगम के द्वारा ली जाती है जिसका नाम सी.पी.सी.टी है। उसने उसके लिए पढ़ाई तथा टाईपिंग प्रारंभ की किन्तु वह पूरी सिद्दत से साथ उसकी तैयारी नहीं करता था, और उसने 2-3 बार पेपर दिया किन्तू किसी बार इंग्लिश की टाईपिंग तो किसी बार टेस्ट ही नहीं निकल पाता था। उससे वह परेशान हो गया फिर उसके एक मित्र ने उसे दोबारा साहस दिया और फिर से तैयारी करने का सुझाव दिया अब इस बार वह लड़का जिला उमरिया में स्थित ई-दक्ष केन्द्र जिला पंचायत उमरिया के कमरा नंबर 20 के शासकीय सेंटर में तैयारी करने जाने लगा जिसमें वह अब मन लगाकर तैयारी कर है। उसका जनवरी में पेपर है वह तैयारी में सम्पूर्ण ध्यान केंद्रित किये हुए है/व ध्यानमग्न है। ''यदि आप दिल से मेहनत करेंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी''
saving score / loading statistics ...